SSC CHSL Recruitment 2022, SSC CHSL vacancy 2022 in hindi, ssc chsl syllabus 2022 in hindi

 SSC CHSL Recruitment 2022: केंद्र सरकार के विभागों में 12वीं पास के लिए निकली भर्ती, जल्द कर लें आवेदन,19,900 से 63,200 तक सैलरी।एक फरवरी से जारी है आवेदन प्रक्रिया,जानें योग्यता सहित सभी जानकारी यहां।


SSC CHSL 2021-2022 : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) 12वीं पास युवाओं के लिए CHSL भर्ती परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। केंद्र सरकार ने परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों में डाटा एंट्री ऑपरेटर, पोस्टल असिस्टेंट, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट एवं लोअर डिवीजन क्लर्क पदों पर भर्ती की जाएगी.


आवेदन करने की तारीख 

SSC द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर परीक्षा CHSL के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी 2022 से शुरू होकर 7 मार्च 2022 (रात 11 बजे)को समाप्त होगी SSC CHSL आवेदन सुधार सुविधा 11 मार्च से 15  मार्च तक है।

SSC CHSL 2022 के लिए कौन कौन आवेदन कर सकते है।

12वीं (10+2) पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

SSC CHSL आयु सीमा 

18 से 27 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं.SC, ST वर्ग को आयु में 5 वर्ष और OBC को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। 

 SSC CHSL की चयन प्रक्रिया 

Staff Selection Commission Combined Higher Secondary Leve (SSC CHSL) Exam का आयोजन तीन चरणों में पूरा होता है। पहला और दूसरा यानी Tier-1 and Tier-2 पेपर होता है। Tier-1 कम्प्यूटर 🖥️ बेस्ड exam होता है इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों Tier-2 के डिस्क्रिप्टिव पेपर में हिस्सा लेना होता है और फिर अभ्यर्थियों को आखिरी चरण यानि टियर-3 ⌨️ टाइपिंग/स्किल टेस्ट हिस्सा लेना होता है। 

SSC CHSL EXAM Pattern क्या हैं परीक्षा कितने अंक की होती है

कब तक होगी परीक्षा 👩‍💻

SSC के एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक इस भर्ती के लिए पहले चरण की परीक्षा मई 2022 में आयोजित की जा सकती है। 

SSC CHSL 2022 Salary 🤑

परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को  CHSL के विभिन्न पदों पर 19,900 से 63,200 रुपये तक वेतन निर्धारित होता है। DA,HRA परिवहन भत्ता और अन्य भत्ते भारत सरकार के लागू नियमों के अनुसार दिए जाएंगे।

SSC CHSL 2022 भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज 

Eligibility, ID Proof, Address Details

Basic Details. Photo, Sign, ID Proof, आधार कार्ड आवश्यक 

आवेदन कहां से करें

आवेदन प्रक्रिया 01 फरवरी से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं और ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क

जनरल व OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क SC व ST कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई देना होगा। जबकि महिलाओं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और पूर्व सैनिकों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। 

पहली बार करेक्शन चार्ज 200 रुपये और सेकेंड टाइम करेक्शन चार्ज 500 रुपये है।


SSC Combined Higher Secondary Level CHSL 2022 के सम्बन्धित प्रश्न


Quation. SSC CHSL 2022 भर्ती के लिए आवेदन  की आखिरी तिथि क्या हैं ? 

07 मार्च 2022 तक आप ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

 

Quation. SSC CHSL 2022 भर्ती के लिए आवेदन फार्म कब से भरा जा रहा हैं ?

आप 01 फरवरी 2022 से ऑनलाईन भरा जा रहा हैं


Quation. SSC CHSL 2022भर्ती के लिए आवेदन शुल्क कितना हैं ?

सभी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 100 रूपयें का शुल्क जमा किया जायेगा। परन्तु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, व सभी महिलाओं का आवेदन शुल्क को नहीं लिया जायेगा।


Quation. SSC CHSL 2022 भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइड क्या हैं?

Official website  https://ssc.nic.in


Quation. SSC CHSL 2022  भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?

Eligibility, ID Proof, Address Details, Basic Details. Photo, Sign, ID Proof, ड्राइविंग लाइसेंस आवश्यक Etc


Quation. SSC CHSL 2022  भर्ती के लिए आयु सीमा क्या हैं?

आपकी आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिक आयु सीमा 27 वर्ष होना अनिवार्य हैं। 


यदि आपको कुछ समझ में नहीं आया तो आप comment section में लिखकर हमें बता सकते हैं

यदि दोस्तों आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो आप अपने दोस्तों या आसपास के लोगों के साथ भी share कीजिए

Thankyou 😊


1 Comments

Previous Post Next Post